धनबाद| घनुडीह | एमओसीपी तीसरा अस्पताल गेट के समीप मार्केट में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन पूजा पाठ के बाद शुरू हुआ। इस दौरान संदीप शास्त्री और राहुल ठाकुर द्वारा विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ कराया गया। इस दौरान सिंदरी विधायक इंदरजीत महतो की पत्नी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य तारा देवी भी अखंड हरिकीर्तन कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर पूजा अर्चना किया. कहा कि धर्म कर्म से मानसिक तनाव दूर होता है . हरे राम हरे कृष्ण , हर हर महादेव, जय श्रीराम के उदघोष से पूरा एमओसीपी क्षेत्र गूंज रहा था। बंगाली कोठी और एमओएपी से आये भजन मंडली की टीम ने हरे राम, हरे राम,राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे की धुन ऐसा छेड़ा कि उपस्थित भक्तजन मंत्रमुग्ध हो गए।
इस भक्तिमयी कार्यक्रम को सफल बनाने में विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, धर्मेंद्र महतो दीपक विश्वास, नव कुमार मोदक, रामप्रवेश निषाद, महेंद्र कुमार, विजय राम, मंटू रवानी, लखन मोदक, मिंटू साव,कुमार महतो,बिरेंची सिंह,अशोक महतो आदि थे।