टाईगर फोर्स के जिला उपाध्यक्ष दिनेश रवानी के नेतृत्व में लोयाबाद के मदनाडीह मुखर्जी धौड़ा में हुई अहम बैठक

लोयाबाद| लोयाबाद मदनाडीह स्थित मुखर्जी धौड़ा मे बुधवार को टाईगर फोर्स की अहम बैठक हुई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे टाईगर फोर्स के जिला उपाध्यक्ष दिनेश रवानी मौजूद थे वही आज के इस बैठक मे लोयाबाद रिजनल अस्पाताल मे डॉक्टरो की संख्या को बढ़ाने और ईलाज की सुचारू व्यावस्था की मांग को लेकर सभी टाईगर फोर्स के सदस्यो ने कि कार्यक्रम मे उपस्थित थे। वही मुख्य बक्ता के रूप मे जिला उपाध्यक्ष दिनेश रवानी ने कहा कि लोयाबाद क्षेत्रिय अस्पाताल की ऐसी दुर्दशा बी०सी० सी० एल० ने कर दि हैं कि इसकी परिकल्पना भी नही की जा सकती हमलोग बी०सी० सी०एल० प्रवंधन से मांग करते हैं कि क्षेत्रिय अस्पाताल को फिर से सारी सुविधा के साथ बहाल किया जाए अन्यथा टाईगर फोर्स उग्र आन्दोलन करने के लिए वाध्य है वही इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राम सिंह डब्लू आलम सुनिल राय जसवीर सिंह भोला वाउरी नारायण साव नन्हे रवानी अरूण गुप्ता विनय चौहान एवं दर्जनो टाईगर फोर्स की कार्यकर्ता मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *