कांड्रा से विदिशा मिश्रा
कांड्रा | सामाजिक कार्य में सक्रियता को देखते हुए सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष बादल महतो ने कांड्रा निवासी कामदेव महतो को सैल्यूट तिरंगा के जिला महासचिव पद पर नियुक्त किया है. कामदेव महतो समाज के कल्याण के लिए हमेशा ही तत्पर रहते हैं जैसे निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाना, गरीबों की मदद करना, अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहना आदि ऐसे समाज के प्रति किए गए कार्य हैं जिन को देखते हुए उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया. अपने नियुक्ति पर कामदेव महतो ने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से अपने कार्य को करूंगा. और समाज के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. एवं समाज के कल्याण के लिए इसी प्रकार अपने कार्य को जारी रखूंगा.
Categories: