24 परगना के हत्यारा शरीफ में शांति पूर्वक मनाई उर्स मुबारक

धनबाद झरिया| असलम अंसारी। कोलकाता स्थित 24 परगना के अंतर्गत हत्यारा शरीफ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजरत मौलाना से कुल मिसाइल सूफी। हजरत मौलाना  मुर्शिद ना सैयद शाह सूफी फरोहा गहमरी रहमतुल्ला अलेह  उर्स मुबारक बड़े ही अकीदत के साथ मनाई गई। उर्स कमेटी हंसना थी अंजुमन की जानिब से हुजरा शरीफ से काफिला मजार शरीफ तक जाकर मजार शरीफ मैं चादर चढ़ाई गई ।जिसमें सभी मुरीद  दानों। के अलावा हंसना की अंजुमन के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर एवं मुरीद  दानोंके तरफ से चादर चढ़ाई गई। उर्स मुबारक मैं हिंदुस्तान के कोने कोने से मुरी दान भाग लिए इस उर्स में भाग लेकर सवाब का हकदार बने।

 पहुंच कर अपने पीर मुर्शीद मुर्सी सूफी फारुख हमीद परोहा गहमरी साहब से मुसाफा एवं सभी ने मुलाकात किए। सर पर गुजरात शरीर में मुसल्ला से कुरान ज्ञानएमसीअपने पीर मुर्शिद से मुरी दानों ने सुनकर स्वामीनारायण हासिल किए। एवं उर्स मुबारक में अपनी वतन के अलावा सभी लोगों के लिए दुआ किया गया जिससे कि अमन चैन शांति की व्यवस्था बना रहे। यह कार्यक्रम सुबह से ही कुरान खानी एवं तिलावत मस्जिद के इमाम साहब हाफिज वकारी ने कुरान खानी करते हुए पीरियड तरीकत एलएलबीके लिए दुआ किया गया। हंसती अंजुमन के सचिव पीरजादा मोहम्मद गनी उर रहमान एवं उनके सहयोगियों ने मिलजुल कर यह कार्यक्रम को सफल बनाएं जिसमें नूरुद्दीन भाई, नाजिम भाई के अलावा कई लोगों का अहम रोल अदा किए एवं शांति पूर्वक उर्स मुबारक मनाई गई।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *