कांड्रा से जी0 कुमार की रिपोर्ट
कांड्रा| सरायकेला जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा चौका मुख्य मार्ग में कांड्रा रेलवे ओवर ब्रिज के उपर सड़क के समीप कोयला लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. मंगलवार को हुई इस दुर्घटना में सड़क पर जा रहे वाहन और राहगीर बड़े हादसे से बाल बाल बच गए।। जानकारी के अनुसार ट्रेलर गाड़ी चांडिल से कोयला लाद कर कांड्रा के एक निजी कंपनी में जा रही थी जैसे ही कांड्रा रेलवे ओवर ब्रिज पहुंची कि ट्रेलर गाड़ी अनियंत्रित होकर रेलवे ब्रिज के ऊपर पलट गयी घटना से चालक बाल बाल बच गया ट्रेलर के पलटने से कोयला सड़क पर ही बिखर गया, घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई ।
Categories: