गम्हरिया। टाटा-कांड्रा मार्ग पर उषा मोड़ के निकट पेयजल का पाइप फटने से पिछले कई माह से अनवरत पानी बह रहा है। सर्विस रोड पर नदी का दृष्य उपस्थित हो गया है। इसमें लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। विभागीय स्तर से इसकी मरम्मत नहीं करायी जा रही है। छोटा गम्हरिया पंचायत की पंचायत समिति सदस्य पूजा सिंह ने सरायकेला के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंप फटे पाइप की मरम्मत की मांग की है। बताया है कि क्षेत्र के लोग एक तरफ जल संकट से गंभीर रूप से जुझ रहे हैं, वहीं दुसरी ओर उषामोड़ गिरजा सिंह के दुकान के पास पानी का पाईप फटने के कारण रोज लाखों लीटर स्वच्छ पेयजल की बर्बादी हो रही है। उन्होंने मरम्मत नहीं कराने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
Categories: