कांड्रा : कुनामार्चा में बिजली के झटके से मरे राहुल बेज के परिजन को मुआवजा दिलाने में करूंगा मदद : रमेश हांसदा

कांड्रा से विदिशा मिश्रा की रिपोर्ट

कांड्रा स्थित हुदू पंचायत अंतर्गत कुनामार्चा गांव में रविवार को बिजली के पोल पर काम कर रहे 23 वर्षीय बिजली मिस्त्री राहुल बेज की करंट लगने से पोल पर ही मौत हो गई थी.

इस घटना के पश्चात पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
भाजपा नेता रमेश हांसदा को जैसे ही इसकी सूचना मिली उन्होंने बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ बात कर देर रात को उसे बिजली के खंभे से उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भिजवाया गया.

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घर का इकलौता चिराग बुझ गया है.
इससे पहले राजनगर में इसी महीने इस प्रकार से ही एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई थी.
बिजली विभाग को इस घटना से सबक लेने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना और ना घटे.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मृतक राहुल बेज के परिवार वालों को विभाग द्वारा मिलने वाला मुआवजा जल्द से जल्द मिले. मुआवजा दिलाने के लिए हम लोग लगे हुए हैं .साथ में सरायकेला के पूर्व प्रमुख माइकल महतो भी उपस्थित थे.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *