कांड्रा : लहकोठी में झारखण्ड प्रदेश पान तांती स्वांसी कल्याण समिति द्वारा मैट्रिक इंटर में उत्तीर्ण बच्चों को किया गया सम्मानित

कांड्रा से विदिशा मिश्रा की रिपोर्ट

कांड्रा| झारखंड प्रदेश पान तांती स्वांसी कल्याण समिति के द्वारा कांड्रा स्थित लाह कोठी ग्राम में मैट्रिक एवं इंटर में उत्तीर्ण मेघावी छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु सम्मानित किया गया.
इस सम्मान समारोह में प्रदेश महासचिव विजय कुमार दास ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास असंभव है आप लोगों से अनुरोध है कि सभी बच्चे को स्कूल भेजें और शिक्षा ग्रहण करवाएं.
वही प्रदेश महासचिव विजय कुमार दास ने कहा कि तांती कहे जाने वाले पान जाति को अनुसूचित जाति का लाभ दिया जाए. उन्होंने मीडिया के माध्यम से कहा कि 1972 में तांती कहे जाने वाले पान जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा मिलता था पर दुर्भाग्यपूर्ण बड़े ही दुख के साथ बोलना पड़ रहा है कि आज हमारे तांती समाज के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

उन्होने कहा कि इससे पुर्व मेरे समिती के लोगों द्वारा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जी ,झारखंड के माननीय राज्यपाल रमेश बेज एवं झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को ज्ञापन सौंप चुके हैं.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *