संवाददाता|गौरव तिवारी|
छत्तीसगढ़|पंडरिया | केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान विहिप बजरंगदल के आह्वान पर आज छत्तीसगढ़ प्रदेश व्यापी बंद का आह्वान हुआ था,जिसमे नगर के व्यापारी संघ ने सहयोग व समर्थन के साथ उदयपुर राजस्थान की घटना के विरोध में आक्रोश के साथ अपना समर्थन प्रदान किया, बजरंगदल जिला सह संयोजक सुमीत तिवारी ने बताया कि पूरे देश भर में आक्रोश का वातावरण है जिसमे लगातार मौन रैली पुतला दहन कर हिंदू समाज अपना विरोध दर्ज करा कर इस्लामिक आतंकियों को मौत की सजा की मांग को लेकर अपना प्रदर्शन कर रहा है जिसमे आज छत्तीसगढ़ में भी पंडरिया में बंद के आह्वान पर नगर दिन भर बंद रहा |
इन आतंकियों के संपर्क संबंध पाकिस्तान से भी पाया गया है हम राष्ट्र की सुरक्षा के लिए भी अपना प्रदर्शन करते रहेंगे ताकि राष्ट्र व हिंदुत्व पर प्रहार किया जा रहा इससे बचा का सके इस आज के बंद में सर्व हिन्दू समाज के साथ भाजपा के द्वारा भी पूर्ण समर्थन प्रदान किया गया मुख्य रूप से इसमें,कुलदीप छाबड़ा, चंद्रकुमार सोनी,कल्याण सिंह,गोपाल साहू,गजपाल साहू, सोनू ठाकुर,रितेश सिंह,प्रियेश शुक्ला,अनुराग सिंह,नरोत्तम साहू,रविश सिंह,पदमराज टंडन,पवन कुंभकार,मृगेंद्र राजपुत, अपेंद्र,तेज प्रकाश,किशन,अग्रज, राहुल,महेंद्र,अरविंद,सिद्धार्थ व अन्य युवा व वरिष्ठ सर्व हिन्दू समाज उपस्थित रहे|