पौधरोपण की बेहतर सेल्फी पर महापौर देंगे उपहार

दस प्रतिभागियों का किया जाएगा सम्मान के लिए चयन

अभिषेक शावल| 

भिलाई|चरोदा| भिलाई-3 /महापौर निर्मल कोसरे के जन्मदिन पर 3 जुलाई को भिलाई – चरोदा नगर निगम क्षेत्र में 11 हजार पौधों को रोपण किया जाएगा। इस दौरान पौधरोपण करते हुए मोबाइल फोन में ली गई बेहतर सेल्फी पर महापौर द्वारा उपहार दिया जाएगा। इस सम्मान के लिए सेल्फी प्रेषित करने वाले अधिकतम 10 प्रतिभागियों का चयन किया जाना है।

 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महापौर निर्मल कोसरे के जन्मदिन पर सघन वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया है। इसके लिए निगम क्षेत्र में 11 हजार फलदार और छायादार पौधों का वितरण किया जा रहा है। इस पौधरोपण अभियान में एक सेल्फी स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत अच्छे से पौधे लगाने वाले 10 लोगों को महापौर श्री कोसरे उनके निवास पर जाकर सम्मान करते हुए उपहार देंगे। इसके लिए प्रतिभागियों को पौधे लगाते समय मोबाइल फोन पर सेल्फी लेकर 91 8982428463 पर भेजना होगा। जितने भी सेल्फी मिलेंगे, उसमें से सर्वश्रेष्ठ 10 सेल्फी भेजने वाले को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है|

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *