उत्सव तोहार में भी गरीब असहाय को भी मिले खुशी-केयर एंड सर्व फाउंडेशन।
बारिश में भीग कर भी संस्था के सदस्यों ने सेवा दिए-केयर एंड सर्व फाउंडेशन।
धनबाद| समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन प्रतिदिन की तरह आज भी गरीब असहाय और जरूरतमंदों को भोजन कराए। रथयात्रा के शुभ उपलक्ष पर आज का भोजन कुछ विशेष था,आज का भोजन में चावल पूरी दाल सब्जी और मिठाई 167 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया।आज का दान दाता डीजीएमएस के हिंदी ऑफिसर मोनिका टुडू द्वारा अपने माँ,स्वर्गीय प्रेमलता टुडू की पुण्यतिथि पर अपने हाथों से जरूरतमंदों को भोजन कराएं,साथ ही साथ पिछले महीने भूली निवासी स्वर्गीय विभा रानी राय के परिवार के तरफ से भी आज का भोजन में दान दिया गया,आज जब खाना परोसा जा रहा था तब बारिश हो रही थी फिर भी संस्था के सदस्यों ने भीग कर अपना सेवा दिए,जो एक सराहनीय कार्य है।
इस कार्यक्रम में संस्था के प्रभाष चंद्र,अध्यक्ष,राजेश कुमार सिंह सचिव,सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष की अलावे राबिन चटर्जी, सतीश कुमार सिंह,दीपांकर बनर्जी,दिलिप कुमार चौधरी, विश्वाजीत मुखर्जी और नीलकमल खवास बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।