सरायकेला| सोलह कलाओं से परिपूर्ण राज्य की कला नगरी के रूप में प्रसिद्ध सरायकेला नगर की रथ यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण है।इस प्रसिद्ध महाप्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा का आगाज शुक्रवार को हल्की फुल्की बारिश के साथ हो चुका है।बड़े भाई बलभद्र महाप्रभु जगन्नाथ देवी सुभद्रा आज दूसरे दिन की रथ यात्रा के पश्चात देर शाम मौसी बाड़ी पहुंचे यहां अगले नौ जुलाई तक महसिंघासन पर विराजमान होकर महाप्रभु भक्तों को अपने विभिन्न अवतारों में दर्शन देंगे।इसी पवित्र रथ यात्रा के मौके पर सरायकेला में अगले नौ दिनों तक मेला का आयोजन किया गया है।उक्त नौ दीनी रथ मेला का भव्य उद्घाटन पूर्व विधायक बहरागोड़ा सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी,एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली के द्वारा शनिवार को किया गया।मौके पर नेताद्वय ने नगरवासियों को महाप्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा की बधाई देते हुए प्रदेश की खुशहाली के लिए महा प्रभु के श्री चरणों मे पूजा अर्चना की।रथ मेला समिति के अध्यक्ष सह सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि उक्त नौ दिवसीय रथ मेला में सभी वर्ग के लोगों के लिए मनोरंजन सामग्री उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने जिले वासियों से रथ मेला का लुत्फ उठाने एवं मौसी बाडी श्री गुंडिचा मंदिर में बड़े भाई बलभद्र महाप्रभु जगन्नाथ देवी सुभद्रा के महादर्शन कर महापुण्य के भागी बनने की अपील की है।मौके पर उपरोक्त के अलावा समाजसेवी राजेश साहू, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, वरीय मुखोटा कलाकार सुशांत महापात्र, भाजपा जिला उपाध्यक्ष व जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव, सरस्वती विद्या मंदिर के सचिव रामनाथ आचार्य, कोल्हु महापात्र, परशुराम कवि, भाजपा नगर अध्यक्ष बद्रीनारायण दरोगा, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य पार्थसारथी आचार्य, वार्ड पार्षद विकास चौधरी व गौतम नायक, एकता मंच रूपेश साहू, मेला समिति के सचिव छोटे लाल साहू, मेला समिति के उपाध्यक्ष गोविंद साहू, पूर्व नगर अध्यक्ष सोहन सिंह, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री बीजू दत्ता, अविनाश कवि, उमेश भोल, कृष्णा राना, विकास दरोगा, कुणाल साहू, अमित प्रजापति, विकास प्रजापति, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता दुबे, महिला नगर अध्यक्ष पिंकी मोदक, रूपा पति, रवि सतपति एवं सैकड़ों गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।