योग दिवस पर प्रखंड मुख्यालय में शिविर का आयोजन


गम्हरिया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर क्षेत्र में योगासनों की धूम मची रही। प्रखंड मुख्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक राम कुमार मिश्रा ने योग से निरोग रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान भागदौड़ की जिंदगी में योग का महत्व बढ़ गया है। कार्यक्रम में 20 सूत्री अध्यक्ष छायाकांत गोराई ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सीओ मनोज कुमार, बी समन्वयक सह विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार, मोनिका कुमारी, ख़ुशी कुमारी, सुमित सिंह, रितेश कुमार, संदीप प्रमाणिक सहित स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।योग को दिनचर्या में शामिल करने की शपथ


आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड के कर्मचारिडीओ मारुति मिंज, दयानंद प्रसाद, मनोज कुमार झा, डॉ. यतीन्द्र, विनय सिंह, विमोला तिर्की, योग प्रशिक्षक चंदेश्वरी यादव, डॉ. जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
संस्कारोदय अकादमी में योग शिविर
संत कबीर सेवा संस्थान द्वारा संचालित संस्कारोदय अकादमी मे योग दिवस मनाया गया। संस्थान के निदेशक योग गुरु दिग्विजय भारत ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं को योगा अभ्यास कराया। उन्होंने कहा योग हमारे जीवन का हिस्सा है। मौके पर इसका लाभ हमे मिलेगा। इस मौके पर जिला यों ने योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की शपथ ली। पदमपुर स्थित कंपनी परिसर के श्रमशक्ति हॉल में कर्मचारियों ने योग प्रशिक्षक आशीष रंजन से प्राणायाम, आसन और विभिन्न योग मुद्रा का प्रशिक्षण लिया। इस अवसर पर ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस हेड एसएन सिंह, अनिल कुमार सोनी, आशीष रंजन, संजीत सिन्हा समेत कई अधिकारी मौजूद थे।


एंटी करप्शन फाउंडेशन ने दिया प्रशिक्षण
तिरुपति सोसायटी क्लब की महिलाओं द्वारा एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड, झारखंड की महामंत्री सह तिरुपति संस्था की प्रोग्राम कार्डिनेटर शशि आचार्या जी के नेतृत्व में योगा शिविर आयोजन किया गया। इस अवसर पर योगा गुरु कावेरी ने योगा करने का सही तरीका और योगा से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी। योगा शिविर में शशि आचार्या,
निशा चौबे, रीना सिंह, वंदना सिंह,अंजू तिवारी, समरिष्ठा सरकार, रीता सिंह, संस्कृती चौबे आदि उपस्थित थे।

योग दिवस सह सम्मान समारोह का आयोजन
जेवियर स्कूल में योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर (डॉक्टर) टोनी राज एस.जे, एवं विद्यालय के सभी बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। विद्यालय की योग शिक्षिका तूलिका धारा कोलें के द्वारा सभी बच्चों को योग का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य फादर दयानिधि,सिस्टर रश्मि, अर्चना, खेल शिक्षक विकास सिंह,सुजीत रजक,सुनीता मांझी समेत विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।
पावर ग्रिड में योग शिविर
पावर ग्रिड उपकेंद्र में अंतराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपकेंद्र प्रमुख राजेश कुमार सैनी ने सभी कर्मियों तथा उनके परिवारजनो को योग का महत्व समझाया तथा अपने जीवनशैली में योग को अपनाने पर ज़ोर दिया
एक्सआईटीई कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वर्ण पदक विजेता दुलाल पात्रा ने शिविर का उद्घाटन किया। उप प्राचार्य, फादर डॉक्टर मुक्ति कि अध्यक्षता में योग किया गया। इस अवसर पर डॉ. पार्था प्रिय दास, पीतांबर, राजलक्ष्मी, संदीप सिंह, निकिता टोप्पो, रित्विका आदि उपस्थित थे।

संस्कार प्ले स्कूल में विश्व योग दिवस
गम्हरिया।
संस्कार प्ले स्कूल में विश्व योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ की प्रशिक्षिका श्रीमती रीमा जायसवाल ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उनके विद्यार्थियों और सप्त ऋषि गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न योग विधाओं का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर भारत संस्कार के उपाध्यक्ष सह संस्कार प्ले स्कूल के निदेशक एस डी प्रसाद , संगठन सचिव प्रमोद गुप्ता और अन्य पदाधिकारियों के अलावा संस्कार प्ले स्कूल की प्राचार्या श्रीमती उर्वशी, शिक्षिकाएं , विद्यार्थी एवं अविभावक मौजूद थे।
गम्हरिया इंग्लिश स्कूल में योगासन
गम्हरिया इंग्लिश स्कूल में योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों एवं बच्चों ने योगासन किया। योग शिविर का उदघाटन विद्यालय के निदेशक सुब्रतो राय ने किया। इस अवसर पर सीनियर कॉर्डिनेटर रीमा बनर्जी, बेबी रानी, रूपम सिंह, चंदना सिंह समेत काफी संख्या में शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।
नव ज्योति विद्या मंदिर में योग दिवस
नव ज्योति विद्या मंदिर में योग दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय के बच्चों ने उदय नारायण श्रीवास्तव के नेतृत्व में योगाभ्यास किया। इस अवसर पर सचिव संजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रधान अध्यापिका श्रीमती अनामिका श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *