कांड्रा से जी0 कुमार की रिपोर्ट
कांड्रा| कांड्रा के अमलगम कंपनी में चोरी करते रंगेहाथ पकड़ाया चोर कांड्रा थाना अंतर्गत अमलगम स्टील लिमिटेड कंपनी में चोरी करते एक चोर को कर्मियों ने रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ाये चोर का नाम धरसु लोहार है, जो तिलोपदा का रहने वाला है. मामले को लेकर कंपनी के मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी तारक नाथ तिवारी द्वारा कांड्रा थाना में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार सोमवार को सुरक्षाकर्मियों को सूचना मिली कि कंपनी के अंदर चोरी करने के उद्देश्य से एक चोर घुस गया है. सूचना पाकर कंपनी के सीएसओ श्री तिवारी अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे तो चोर लोहा लेकर भागता नजर आया, जिसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. मंगलवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया.