सरायकेला के चाडरी के समीपअज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली, क्षेत्र में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

कांड्रा से जी0 कुमार की रिपोर्ट

सरायकेला | सरायकेला थाना अंतर्गत चाडरी के समीप अज्ञात अपराथियों ने बाइक (जेएच05
सीजेड- 8218) सवार युवक को गोली मार दी.गोली युवक के कंधे में लगी है. गोली लगने के
बाद युवक बाइक छोड़कर पैदल ही भागने लगा,जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से एमजीएम
अस्पताल ले जाया गया है. घटना की सूचन मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची
और मामले की छानबीन में जुट गई है बताया जा रहा है कि युवक सरायकेला की ओर

से आ रहा था. उसी दौरान पहले से ही घात लगाए बैठे अपराधियों ने चाडरी के समीप उसे गोली मार
दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. घायल युवक की पहचान कपाली निवासी करीम खान के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद घायल अवस्था में भाग रहे युवक को जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश एवं अंबिका चरण पाणी ने एंबुलेस बुलवाकर एमजीएम अस्पताल भेजवाया |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *