शमशान घाट मे मुखाग्नि देने के एवज में नगर निगम प्रशासन ने तय किए 1100 रूपये, बीपीएल परिवार वाले देंगे 500रूपये
डोम राजाओ का कहना है पहले और शहरों मे इसे शुरु करें तभी भागलपुर में होगा इसका पालन
संवाददाता|शयामानंद सिह|
भागलपुर| भागलपुर नगर निगम के सभागार में नगर आयुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बरारी श्मशान घाट के डोम राजाओं के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें श्मशान घाट में अंतिम संस्कार होने वाले सामान्य शब के लिए मुखाग्नि देने की एवज में नगर निगम प्रशासन के द्वारा एक ग्यारह सौ की राशि फिक्स की गई वही बीपीएल परिवारों के लिए पांच सौ की राशि निर्धारित कर दी गई है। जिसका विरोध डोम राजाओं के द्वारा किया गया। जिला प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी बरारी स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों से जबरदस्ती मुखाग्नि देने के नाम पर मनमाने रुपए की वसूली होती है।
जिसकी सूचना पर जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन के द्वारा गहन मंथन किया गया और आज बैठक में यह फैसला लिया गया है कि जो राशि निर्धारित की गई है उससे अधिक पैसे मांगने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही डोम राजाओं का कहना है कि पहले अन्य शहरों में राशि फिक्स की जाए उसके बाद यहां इसे लागू किया जाए और यह लोग इसे मानने को तैयार नहीं है। वहीं नगर निगम प्रशासन और जिला प्रशासन के द्वारा निर्णय लिया गया है कि अगर प्रशासन के द्वारा तय रेट पर कोई फेरबदल करने की कोशिश करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।