कांड्रा|जी0कुमार| सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत पिण्डराबेड़ा निवासी चांदनी जोगी ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट कांड्रा थाना में दर्ज कराई है। चांदनी जोगी ने बताया की मेरे पति संजीव मुखी (उम्र 28 वर्ष ) मुझसे यह कह कर घर से निकले की मै ड्यूटी जा रहा हूँ पर ओ अभी तक घर वापस नहीं आए । पत्नी चाँदनी जोगी ने बताया की 9 जून को मेरे पति घर से काम पर जाने की बात कह कर निकले वापस नहीं पहुँचे है। चांदनी जोगी ने कहा की गुम होने से अब तक अपने सगे संबंधि से संपर्क किया और काफी खोजबीन भी किया उसके बावजूद भी मेरे पति मुझे नहीं मिले चांदनी जोगी ने कांड्रा पुलिस से पति को खोज निकालने की गुहार लगाई है ।पत्नी चांदनी जोगी ने बताया की मेरी शादी 2019 में हुई थी तब से हमलोग ख़ुशी ख़ुशी जिंदगी बिता रहे थे उन्होंने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया की हमारे पति को कही भी मिलने या देखने पर हमारे संपर्क नंबर +91 6204 856 093 पे सुचना देने की बात कही है। वही पति के इस तरह अचानक बिना बोले चल जाने से परिवार के सदस्य काफी चिंतित है और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है ।