भागलपुर।श्यामानंद सिंह| भागलपुर के कलेक्ट्रेट कार्यालय के समेत भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के द्वारा 10 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया । कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के द्वारा प्रदर्शनकारियों का कहना हुआ कि बढ़ती महंगाई, बुलडोजर राज और जल जीवन हरियाली के नाम पर गरीबों को वर्तमान सरकार के द्वारा परेशान किया जा रहा है। गरीबों को घर से बेघर किया जा रहा है। साथ ही साथ राशन कार्ड भी रद्द किया जा रहा है, यह कहीं से सही नहीं है ।भारत की मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी ने तमाम अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का मुहीम चलाया है। उन लोगों का कहना है बढ़ती महंगाई अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जाना, समाज में नशा व नफरत का जो बीज बोया जा रहा है उस पर रोक लगाना चाहिए। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी मुख्य मांगे हैं देश में बढ़ती महंगाई को कम करें, देश में चल रहे उग्र आंदोलन को बंद किया जाए ,देश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को बंद किया जाय।