सरायकेला | त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था अंतर्गत निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जा रही है ।इसी क्रम में खरसावां में मंगलवार को खरसावां प्रखंड अंतर्गत निर्वाचित कुल अट्ठारह पंचायत समिति सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।तत्पश्चात प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख का चुनाव अनुमंडल पदाधिकारी, सरायकेला रामकृष्ण कुमार की देखरेख में हुई.जिसमे पहली बार पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीत कर आये मणिंद्र जामुदा ने अपने प्रतिद्वंदी अमर सिंह हांसदा को महज दो वोट से हरा जीत का ताज अपने नाम कर खरसावां प्रखंड प्रमुख बने।वहीं चिलकु पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के रूप में पहली बार चुनी गई ज्योत्सना मंडल खरसावां प्रखंड उपप्रमुख के रूप निर्विरोध चुनी गई।जीत की
घोषणा के पश्चात नव निर्वाचित खरसावां प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख को जीत का प्रमाण पत्र अनुमंडलाधिकारी रामकृष्ण कुमार ,बीडीओ गौतम कुमार के द्वारा दिया गया।मौकेपर नवनिर्वाचित खरसावां प्रखंड प्रमुख एवं प्रखंड उपप्रमुख ने कहा कि हमारी प्राथमिकता होगी कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनता तक पहुंचे एवं जनता लाभान्वित हो पाएं।मौके पर उपरोक्त के अलावा पदाधिकारी गण, पंचायत समिति के सभी निर्वाचित सदस्यगण एवं अन्य मौजूद रहे।