धनबाद। झरिया।असलम अंसारी। झरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुदामडीह थाना क्षेत्र के सुदामडीह रिवर साइड स्थित क्वार्टर संख्या एम/511 निवासी सह बीसीसीएलकर्मी शोखा मांझी का रहस्यमय परिस्थिति में मंगलवार की सुबह घर में शव पड़ा मिला. इसकी सूचना पड़ोसियों ने मृतक के परिजनों व सुदामडीह पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.
शोखा बीसीसीएल के भौंरा नॉर्थ कोलियरी में जेनरल मजदूर पद पर कार्यरत था. उसकी ड्यूटी रात्रि पाली में थी. परंतु वह ड्यूटी पर नहीं गया. वहीं मृतक के परिजन भतीजी की शादी में तीन दिन पूर्व अपने पैतृक गांव जमुई चकाई गए हैं. वहीं शोखा मंगलवार को शादी में जाने वाला था. घटना की सूचना पर परिजन जमुई से सुदामडीह के लिए निकल चुके हैं.
पड़ोसियों ने बताया कि शोखा मांझी के घर का मुख्य दरवाजा खुला था. सुबह में जब देखा, तो शोबा मांझी घर में गिरा पड़ा है और उसपर साइकिल गिरा था. मृतक का पुत्र आशीष मांझी बेंगलुरु में निजी कंपनी में कार्यरत हैं. एक पुत्री बबिता कुमारी अविवाहित है.