सिंदरी| करमाटांड़ निवासी मिडिल स्कूल शिक्षक रामदेव साव के बड़े सुपुत्र भारतीय सेना (BSF) में कार्यरत रवि कुमार साव बिजली के चपेट में आने कारण शहीद (वीरगति) प्राप्त हुई थी।
भारतीय सेना में आपके सेवा और समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे। एवं भगवान परिवार वालो को इस दुखद स्तिथि को सहने की शक्ति प्रदान करे ! इस दुखद घडी में परिवार जनो से मिलने पहुंचे निरसा की विधायिका श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता व साथ में सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो के धर्मपत्नी सह पूर्व जिला परिषद् सदस्या श्रीमती तारा देवी उपस्थित रहे साथ ही तारा देवी ने कहा विपत्ति के घड़ी में हम सभी इस परिवार के साथ है और वीरगति को प्राप्त हुए रवि कुमार के याद में बहुत जल्द प्रवेश द्वार का भी निर्माण किया जाएगा जो उनकी वीरगति को हमेशा लोग याद करेंगे।