भागलपुर।शयामानंद सिह| तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत आरएन प्लाजा V2 आयकर ऑफिस कार्यालय में बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से एसी में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा क्षेत्र अफरा-तफरी में तब्दील हो गया। स्थानीय लोगों के सूचना देने पर तुरंत ही अग्निशमन सेवा दल के दो दमकल गाड़ी आकर आग पर काबू पाने में सफल हुए वहीं वही आकाश संस्थान के निदेशक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है समय रहते अग्निशमन सेवा बल के लोग आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने के दौरान आई अग्निशमन सेवा की गाड़ी मॉल के सामने नाले में जा अटकी, काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को नाले से निकाला गया।
Categories: