डिगवाडीह की खुशी का राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

0 Comments

राष्ट्रीय तीरंदाजी के कोच मो शमशाद आलम सहित खेल प्रेमियों ने दी बधाई

तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए चुनी गई खुशी

धनबाद | झरिया। असलम अंसारी | डिगवाडीह की रहने वाली खुशी कुमारी का एनटीपीसी मिनी राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. खुशी कुमारी 23 से 31 मई तक विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेंगी. राष्ट्रीय तीरंदाजी के कोच मोहम्मद शमशाद आलम ने बताया कि खुशी डीएवी मॉडल स्कूल डिगवाडीह कक्षा-4 की छात्रा है. प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर धनबाद के तीरंदाजी संघ के सचिव जुबेर आलम और सभी खेल प्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी. कहा कि कोरोना काल के बाद पहला राष्ट्रीय तीरंदाज बनने का गौरव हासिल हुआ है. इससे पहले टाटा फिटर सेंटर ने कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज देने का काम किया है. कई ऐसे भी तीरंदाज हैं जो सरकारी नौकरी में हैं.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *