बसगामा गांव मे महादलित परिवार को गांव के दबंग अपराधियों ने केस उठाने कि दि धमकी

0 Comments

भागलपूर | शयामानंद सिह | पुर्णिया जिले के गुलाबबाग बसगामा बेलोरी गांव मे महादलित परिवार के घर गांव के दबंग अपराधियों द्वारा ट्रेक्टर से लुट पाट करने एंव घर को तहसनहस करने के मामले मे पुलिस प्रशासन द्वारा प्राथमिक दर्ज करने के बाबजूद दस दिन बीत जाने पर पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों कि गिरफ्तारी नहीं करने पर अपराधियों ने महादलित परिवार को केस उठाने कि धमकी हैं।वहीं इस मामले में महादलित पिडित परिवार के रानी देवी के पति अजय रजक ने मिडिया को बताया कि दस दिन पुर्व गांव के दबंग अपराधी संतोष कुमार सिंह,संजीत कुमार सिंह,छतिस कुमार सिंह,कृष्णा कुमार सिंह,धीरज कुमार सिंह,चंदन कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह,अमित कुमार सिंह,प्रभु सिंह के द्वारा हमारे घर मे ट्रेक्टर. से लुट पाट एंव घर को तोडफ़ोड़ कर तहसनहस करने पर स्थानीय थाना को लिखित आवेदन देने पर पुलिस प्रशासन ने प्राथमिक दर्ज करते हुए एक अपराधी प्रभु सिंह को ही गिरफ्तार कि हैं।और गांव के दबंग अपराधियों कि गिरफ्तारी पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं करने पर सभी गांव के दबंग अपराधी एकजुट होकर केस उठाने कि धमकी बार बार दे रहे हैं । इसकी सुचना थानाध्यक्ष मधुरेंन्द्र किशोर को देने पर गांव के दबंग अपराधियों कि गिरफ्तारी नहीं कि जा रही हैं। और थानाध्यक्ष मधुरेंन्द्र किशोर पिडित महादलित परिवार के घर पर आकर घर नहीं बनाने कि धमकी दे रहे हैं।ऐसा लग रहा हैं कि थानाध्यक्ष मधुरेंन्द्र किशोर अपराधियों से साठगांठ बनाकर पैसा का लेन देन करते हुए अपराधियों को खुलेआम छुट दे रखे हैं। जो गांव के दबंग अपराधी खुलेआम गांव मे घुमते नजर देखे जा रहे हैं।वहीं महादलित पिडित परिवारों मे अपराधियों का खौप बना हुआ हैं।जो गांव के दबंग अपराधी कभी भी बडे घटना को अंजाम दे सकते हैं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *