चार की मौत सात गंभीर रूप से घायल
कांड्रा | जी0 कुमार | सरायकेला जिला के चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु पुलिया पर गुरुवार तड़के दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पिकअप वैन के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.वहीं एक व्यक्ति की इलाज के क्रम में मौत हो गई करीब सात लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. स्थानित लोगों ने तत्त्परता दिखाते हुए घायलों को एमजीएम अस्पताल भिजवा दिया है. बताया जाता है कि सभी उरमाल चौका के रहनेवाले हैं और शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी क्रम में चिलगू पुलिया के समीप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. वैन में साउंड सिस्टम और जेनेरेटर भी लोड था.संभावना जताई जा रही हैं कि जेनेरेटर के कारण वाहन अनियंत्रित हुई हैं और वाहन पलट गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए. उन्होंने
बताया कि सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से एमजीएम अस्पताल भिजवाया गया है. घटना कैसे घटी इसकी जांच की जा रही है. वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वैसे सरायकेला जिला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.उधर घटना की जानकारी मिलते ही ईचागढ़ विधायक सविता महतो एमजीएम अस्पताल पहुंची और घायलों का हाल जाना. गंभीर रूप से घायल चार मरीजों को बेहतर इलाज के लिए विधायक सविता महतो ने रिम्स रेफर कराया. विधायक ने कहा घायलों को हर संभव सहयोग किया जाएगा.उन्होंने अस्पताल में इलाजरत बाकी अन्य घायलों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।