SSC CHSL 2019 के फाइनल रिजल्ट में झरिया के श्रीमनन फ्री ग्रुप के विद्यार्थियों ने लहराया सफलता का परचम

0 Comments

धनबाद | झरिया असलम अंसारी | कर्मचारी चयन आयोग के संयुक्त इंटर स्तरीय परीक्षा (CHSL) 2019 के अंतिम परिणाम में श्री मनन नि:शुल्क ग्रुप के कुल पांच विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है.
नई दुनिया निवासी शिक्षक रमेश रजक की पुत्री वर्षा रानी का भारत सरकार के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में एलडीसी के रूप में चयन हुआ है. वहीं, मुकुंदा निवासी राजू साव के पुत्र शुभम कुमार, कोयरीबांध निवासी भरत भूषण गुप्ता के पुत्र प्रशांत कुमार गुप्ता, लाल बाजार झरिया निवासी संजय केशरी के पुत्र सागर केशरी, झरिया के ऊपर राजबाड़ी रोड निवासी राजू गोस्वामी के पुत्र पवन कुमार गोस्वामी का चयन पोस्टल असिस्टेंट के रूप में हुआ है.
सफल छात्रों ने ईश्वर, गुरुजनों, माता-पिता, स्वजन व परिजनों के प्रति आभार जताया है. संस्था के संस्थापक मनन पाठक ने कहा कि सफ़लता का कोई शॉर्टकट नहीं है. कड़ी मेहनत और लगातार संघर्ष का परिणाम है.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *