धनबाद | झरिया असलम अंसारी। जेल गोरा क्षेत्रीय चिकित्सालय में नर्स डे का आयोजन किया गया।। जेल गोरा हॉस्पिटल में आज नर्स अनामिका कुमारी के नेतृत्व में नर्स डे दिवस मनाया गया कार्यक्रम का आयोजन करते हुए बीसीसीएल लोदनाक्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया एवं नर्स डे मनाया गया इस मौके पर जीएम ने लोगों को बधाई दिए। हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ आर के शर्मा , अनामिका कुमारी मैक्रोन, लोकेश कुमार मेघवाल, शांति भट्टाचार्य, सलोनी कुजुर, अशोक कुमार, लालमोहन रवानी,अशोक कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, नंदलाल, रामदेव, के अलावा ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी कोआर्डिनेशन बीसीसीएल जॉन के महासचिव लालचंद राम, अध्यक्ष अर्जुन पासवान ने भी कार्यक्रम को नर्स डे में भाग लेकर सफल किए। महासचिव लालचंद राम ने कहा कि यह पूरे देश में नर्स डे मनाया जाता है और सभी को मैं सम्मान देता हूं।