धनबाद | मई अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर देश का सबसे श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ के आह्वान धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के बैनर तले भारत कोकिंग कोल लिमिटड के चिकित्सालयों में नर्स सम्मान समारोह का अयोजन कर देव तुल्य नर्स बहनों को सम्मानित किया गया।
वहीं भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के केन्द्रीय चिकित्सालय धनबाद में 12 मई अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर नर्स सम्मान समारोह का अयोजन किया गया। सर्वप्रथम फ्लोरेंस नाईटिटगेल के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन ,एबम पुष्पांजलि देकर आरंभ किया गया तत्पचात केन्द्रीय चिकित्सालय में कार्यरत सैंकड़ो नर्स बहनों को पुष्पगुच्छ, पैड-पेन, डायरी, मिठाई आदि देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष उमेश सिंह ने किया एबं संचालन महामंत्री रामधारी ने किया।
संघ के महामंत्री रामधारी ने अपने संवोधन में कहा कि आज 12 मई को नर्स दिवस मनाने के लिय इसलिय, चुना गया, क्योंकि यह आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक दार्शनिक फ्लोरेंस नाइटिगेल की जयंती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO.) ने इस वर्ष अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस 2022 की थीम नसें नेतृत्व करने के लिय एक आवाज-नर्सिंग से जुड़ें और वैश्विक स्वास्थ्य को सुरक्षित करने के अधिकारों का सम्मान करनेें के लिये रखी गई है। नर्सिंग मानव समाज को देखभाल और स्नेह के बंधन से बांधती है। इनके देखभाल के साथ-साथ मार्मिक कहानियों और चुनौतियों के बीच सेतु का कार्य करती है। नर्सो का दायरा केवल अस्पताल तक सीमित नहीं है। नर्सें पूरी दुनिया में मानव जीवन को बचाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान देती है। देश में कोरोना महामारी के दौरान नर्से बहनो का महत्वपूर्ण योगदान रहा इस महामारी में दूसरो को जीवन दान देते हुये कई नर्स बहनो ने अपनी प्राणों की आहुती दे दी। आज पुरे देश भर में भारतीय मजदूर संग के बैनर तले नर्स सम्मान समारोह का अयोजन किया गया है।
CMS आर-के- ठाकुर, कार्मिक प्रवंधक प्रमोद कुमार, के0पी0 गुप्ता जे-वी-सी-आई सदस्य, जिला अध्यक्ष वलदेव महतो, भामसं के वरीय कार्यकर्ता विन्देशवरी प्रसाद ने भी सभा को संवोधित किया।
कार्यक्रम में ध0को0के0संघ के उपाध्यक्ष शोभा पांडेय, जबाहरलाल सिंह, रामकृष्ण यादव, सुमन्त कुमार सिंह, संजीव सिंह, मानिकचन्द्र प्रामाणिक, जिला संगठन मंत्री यु सी मिश्रा, CMPF के महामंत्री आर-दास अध्यक्ष सी-बी- प्रसाद, विकास श्रमिक संध के मंत्री प्रवीण झा झा मुख्यालय क्षेत्र से भोला यादव, दिनेश प्रजापति, दिपक सिंह, हरेराम प्रसाद, दयानन्द पासवान एबम केन्द्रीय चिकित्सालय के नर्स ईचार्य ईटा सिन्हा, पुतुल टुडु प्रधानाध्यापिका, सम्पा विश्वास, पुतुल टुडु शिक्षिका के साथ-साथ स्वेता, सृष्टि लिना, सुदित्ता, नेहा, सुव्रा, पूनम, मल्लिका, निवेदिता, सीमरन सहित सैकडो नर्से बहने उपस्थित थे।