हाथ की मेहंदी का रंग सूखा भी नहीं की उजड़ गई मांग

0 Comments

शयामानंद सिह

भागलपुर |शयामानंद सिह | नियति के आगे इंसान का बस नहीं चलता है , कुछ ऐसा ही मामला भागलपुर के मायागंज अस्पताल में देखने को मिला । जहां सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 4 लोग इलाज के लिए लाए गए , जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि मौके वारदात पर एक महिला की मौत हो चुकी थी । जबकि गंभीर रूप से घायल 2 लोगों का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में हो रहा है । दरअसल 2 दिन पूर्व झारखंड गोड्डा के माली थाना निवासी अनुज कुमार मंडल की शादी पथरगामा में हुई थी और कल जब वह अपनी नई नवेली दुल्हन को विदा कराकर अपने घर लौटा तो उसकी बहन की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद अनुज अपनी बहन सिंधु, बहनोई अनिल साहनी, बहनोई की बहन मंजू देवी , और भांजा धीरज को लेकर कार से भागलपुर आ रहा था । इसी दौरान देर शाम रजौन के बभनगामा गांव के समीप सामने से आ रहे तेज गति अनियंत्रित ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी । जिसके बाद कार में सवार सभी 5 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए , जिसमें मौके वारदात पर लड़का की बहन सिंधु देवी की मौत हो गई । इसके बाद सभी घायलों को आनन-फानन में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां इलाज के दौरान हाथ की मेहंदी का रंग उतरा भी नहीं था और लड़का अनुज कुमार और बहनोई की बहन मंजू देवी की मौत हो गई । और शादी के घर में मातम पसर गया ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *