कांड्रा से विदिशा मिश्रा की रिपोर्ट
कांड्रा थाना अंतर्गत बस स्टैंड के समीप तेज रफ्तार से आ रहे बाइक ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण साइकिल सवार जमीन पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बाइक सवार कांड्रा के पिंड्रा बेड़ा से कांड्रा की ओर आ रहे थे।और वही साइकिल सवार टीकू गोप भी कांड्रा के तरफ ही आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही वह कांड्रा बस स्टैंड पहुंचे वैसे ही पीछे से आ रहे बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, और घायल कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक में 3 लोग सवार थे।
बाइक सवार राहुल हांसदा पिंड्रा बेड़ा का रहने वाला है ।और वहीं साइकिल सवार टीकू गोराई कांड्रा आजाद बस्ती का रहने वाला है।आपको बताते चलें की टक्कर इतनी जोरदार थी की साइकिल सवार का आधा हिस्सा बाइक के आगे के हिस्से में फंस गया था, जिसके कारण बाइक सवार घटना स्थल से भागने में असफल रहे। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अजीत सेन को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली वे तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे और जीआरडीसीएल एंबुलेंस को इसकी सूचना दी, और घायल को अस्पताल भेजवाने में मदद किया।
आपको बताते चलें कि समाजसेवी अजीत सेन हमेशा ही समाज सेवा के लिए तत्पर रहते हैं, और लोगों की काफी मदद भी करते हैं ।घायल को एंबुलेंस की सहायता से जमशेदपुर एमजीएम रेफर कर दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई है।