जन वितरण व्यवस्था के खिलाफ एसोसिएशन ने लिया आंदोलन का निर्णय

0 Comments

राज्य के 25 हजार दुकानदार करेंगे कार्य ठप
गम्हरिया।जे ,सुधाकर | राज्य में ई पॉश मशीन के नये वर्जन से जन वितरण व्यवस्था में आ रही समस्या के खिलाफ बुधवार को आंदोलन की घोषणा की गयी। सरायकेला के राम बाबा आश्रम, दुगनी में फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की आयोजित बैठक में पूरे प्रदेश की इस गंभीर समस्या पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया। इसके साथ ही सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम देकर समस्या का हल निकालने अन्यथा तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश सचिव फुलकान्त झा ने किया। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिले में इस समस्या को लेकर दुकानदार परेशान है। लाभुकों को समय पर राशन नहीं दे पा रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर सभी अपने अपने जिले के उपायुक्त को एक साथ ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है। जिले के संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बताया कि पूर्व की तरह वितरण व्यवस्था लागू करने की मांग की गयी है। बताया कि पंचायत चुनाव के बाद 2 जून को सरकार को अल्टीमेटम देकर राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालय पर संघ के सदस्य प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद राज्य खाद्य आपूर्ति विभाग को सात दिन का समय दिया जाएगा। अगर समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो राज्य के 25 हजार 4 सौ दुकानदार हड़ताल पर चले जाएंगे। बैठक में विमल नायक, जानकी सरदार, बलराम महतो, धनंजय मुखी, अमूल्य रतन मुखी, दिनेश चंद्र महतो आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *