किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं
जमुई बिहार | संवाददाता | चुन्ना कुमार दुबे | बिहार की राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने की घटना सामने आई है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया है हालांकि आग लगने के कारण की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। उल्लेखनीय है कि इस बहुमंजिला भवन में बिहार सरकार के इंजीनियरिंग विभागों के कार्यालय मौजूद हैं आग भवन के ऊपरी मंजिल पर लगने की बात सामने आ रही है इस फ्लोर पर लघु जल संसाधन ग्रामीण कार्य और योजना विभाग के कार्यालय बताए जा रहे हैं
दरअसल बुधवार की सुबह राजधानी पटना में सचिवालय के पास स्थित विश्वेश्वरैया भवन में भीषण आग लग गई आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम 15 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गई आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी जानकार बताते हैं कि तीसरी से पांचवीं मंजिल तक आग लगी है तीसरी मंजिल पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन ऊपर के हिस्से में आग बुझाने में थोड़ी मुश्किल आ रही है हाालंकि दमकल विभाग आग पर काबू करने के लिए जदोजहद कर रहा है सूत्रों के अनुसार विश्वेश्वरैया भवन में फिलहाल मरम्मत का कार्य चल रहा है हालांकि आग लगने के कारण की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ है विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियों ने भागीरथी प्रयास किया। भवन के अंदर से काफी धुंआ निकल रहा है जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में दिक्कत हुई दमकल विभाग के मुताबिक उन्हें सुबह 08 बजे आग लगने की सूचना मिली पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह समेत कई बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर वस्तुस्थिति से रूबरू हुए उधर आग लगने की खबर पर आमजनों ने कई तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की है जितनी मुंह उतनी बातें सुनी जा रही है विशेश्वरैया भवन में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है