ट्रक की चपेट में आने से झाझा डीएसपी के निजी चालक की मौत

0 Comments

जमुई बिहार | संवाददाता | चुन्ना कुमार दुबे | झाझा सोहजना मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आने से झाझा डीएसपी के निजी चालक की मौत हो गई है. मृतक व्यक्ति की पहचान चंदेश्वर यादव 52 वर्ष उर्फ चौबे के रूप युवा के रूप में हुई है. दुर्घटना के बाद मौत की खबर सुनते हैं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.बताया जाता है की मृतक चंदेश्वर यादव झाझा डीएसपी के निजी चालक थेमृतक के परिजनों ने बताया कि हर दिन की तरह सुबह 5 बजे चाय पीने चाय की दुकान जा रहा था तभी एक तेज़ गति ट्रक ने की चपेट में आने से उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया और झाझा कर्पूरी चौक राष्ट्रीय राजमार्ग को 3 घंटे तक जाम कर दिया. इधर इस घटना की सूचना मिलते ही झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद,थानाध्यक्ष राजेश शरणबीडीओ दीपेश कुमार पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर रही है. प्रशासन प्रशासन ने तत्काल मदद करते हुए परिजनों को 23 हज़ार का मुआवजा दिया है वही झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण ने आश्वासन दिया कि प्रशासन अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करेगी और सरकारी मुआवजा की राशि को स्वीकृति कराया जाएगा आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटा लिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *