गम्हरिया। सरायकेला रोड स्थित पांचगछिया में डॉ अजय मंडल द्वारा संचालित नूतन सेवा सदन नर्सिंग होम का नए भवन का विधिवत पूजा अर्चना करके एवं उस क्षेत्र के लोकप्रिय विधाय दशरथ गगराई एवं पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय के कर कमलों द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सूड़ी समाज के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल, प्रदेश कोषाध्यक्ष रविंद्र मंडल, कोल्हान प्रभारी प्रभाकर मंडल ,सह प्रभारी विष्णु मंडल सम्मिलित हुए। इन्हें नूतन सेवा सदन नर्सिंग होम के मुख्य संचालक डॉ अजय मंडल के द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया एवं राष्ट्रीय सूड़ी समाज की ओर से भी गुलदस्ता देकर डॉ अजय मंडल को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी गयी । डॉ अजय मंडल के द्वारा इस तरह के नर्सिंग होम का निर्माण करने से कहीं ना कहीं समाज का नाम रोशन हुआ यहां प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हजारों हजारों मरीजों का मुफ्त में इलाज किया जाता है । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर शिवचरण हेमरोम , डॉ एस एल माडीॅ, डॉक्टर पी सी हेमरोम, डॉक्टर विकास कुमार, डॉक्टर एन आर सिंह, डॉक्टर हरिपदा हेमरोम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष छोटूराय किस्कु, समाज की ओर से समाजसेवी लक्ष्मण मंडल , बबलू मंडल, परमेश्वर मंडल, अनिल मंडल, अवनी मंडल, तपन मंडल ,सुजीत मंडल आदि उपस्थित थे ।