चकाई जमुई | संवाददाता | चुन्ना कुमार दुबे| चकाई प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, डाटा इंट्री आपरेटर बीआरपी समावेशी शिक्षा समन्वयक सहायक लेखापाल एवं कनीय अभियंता की बैठक सोमवार को बीआरसी में बीईओ अशोक कुमार चौधरी एवं शमसुल होदा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बीईओ अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि बैठक में स्कूल प्रोफाइल जैसे स्थान संरचना प्रबंधन एवं शिक्षा का माध्यम आदि विषयों पर चर्चा की गई साथ ही विद्यालय में कंप्यूटर एवं डिजिटल पहल की स्थिति पर चर्चा की गई बैठक में नामांकन एवं पूर्व नामांकन वार्षिक परीक्षा परिणाम प्राप्तियां एवं व्यय पीजीआइ और अन्य संकेतक स्कूल सुरक्षा सहित प्रतिभाशाली बच्चे पर चर्चा की गई इस मौके पर जिला डाटा इंट्री आपरेटर प्रमोद कुमार आलोक कुमार बीआरपी विनय कुमार राय बीरेंद्र पांडेय आनंद ठाकुर सहित शिक्षक मनोज कुमार यादव जीतराम हांसदा विकास कुमार नारायण दास अनिल मंडल अंजनी कुमार सहित विद्यालयों के प्रधान उपस्थित थे