गम्हरिया।जे | सुधाकर | यशपुर पंचायत समिति सदस्य के पद पर अगस्थी नायक निर्विरोध निर्वाचित हुई। सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी की ओर से उन्हें निर्वाचन का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इधर, सरायकेला से निर्वाचन प्रमाणपत्र लेकर यशपुर पहुंची नायक का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष छायाकांत गोराई के नेतृत्व में ग्रामीणों ने निर्विरोध निर्वाचित नायक को माला पहनाकर स्वागत किया। नायक ने कहा कि जिस विश्वास के साथ क्षेत्र की जनता ने एकमत से निर्विरोध चुनकर गांव की सरकार में शामिल होने का मौका दिया है, यह मेरे जीवन के लिए अनमोल है कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर बांकी नहीं छोडूंगी जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरूंगी।
Categories: