कार्य की सफलता के लिए मानसिक एकाग्रता जरूरी : आरिफ

0 Comments

सही के लिए सदैव रहे समर्पित डीएम
युवा अधिकारियों के लिए आदर्श हैं आरिफ : डॉ. शौर्य
स्थानांतरित डीडीसी को जिला प्रशासन ने दी भावभीनी विदाई
जमुई बिहार | संवाददाता | चुन्ना कुमार दुबे| जमुई के उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन के पूर्णिया नगर आयुक्त के पद पर तबादला होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने सरकारी अतिथि गृह में एक सादे समारोह में उन्हे भावभीनी विदाई दी मौके पर उपस्थित जनों ने उनके जीवन की एक नई पारी की अशेष शुभकामना देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामना की स्थानांतरित डीडीसी आरिफ अहसन ने इस अवसर पर कहा कि कार्य की सफलता के लिए एकाग्रता जरूरी है उन्होंने निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन किया वे सेवा काल के दौरान अपने तमाम सहयोगियों से मिले स्नेह और सहयोग को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते हैं श्री अहसन ने अल्लाह का शुक्रिया अदा किया कि उन्हें उन जैसा सहयोगी मिला कहा जमुई में सेवा समाप्ति के अवसर पर सोचता हूं तो स्मृति की दीप शिखाएं जल उठती हैं मैं उसमें खो जाता हूं सब कुछ बयान नहीं कर सकता जीवन के इस मोड़ पर परिस्थितिवश उनके परिजन उनके साथ नहीं हैं लेकिन सहयोगियों का अपनापन परिवार सरीखा ही है उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि प्रशासन का काम टीम वर्क है। वे जहां भी रहे टीम भावना से दायित्वों का निर्वहन किया डीडीसी श्री अहसन ने जोर देकर कहा कि प्रशासन का काम चुनौतियों से भरा है इसका सामना करना एवरेस्ट को फतह करने के समतुल्य है उन्होंने आगे कहा कि रोजमर्रा के काम के दौरान कभी कभी सहयोगियों से अप्रसन्न भी हुआ गुस्सा भी जाहिर की लेकिन मेरे व्यक्तिगत संबंध हमेशा अच्छे रहे। हम कितना भी बेहतर कार्य करें कितने भी श्रेष्ठ हो जाएं फिर भी सुधार की गुंजाइश बनी रहती है श्री अहसन ने विनम्रतापूर्वक जिला प्रशासन के साथ जिलावासियों के प्रति आभार प्रकट किया और उनके असीम सहयोग को हमेशा संजो कर रखने की बात कही जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने स्थानांतरित डीडीसी आरिफ अहसन की शालीनता और सफलता की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वे सही के लिए सदैव समर्पित रहे। वे जहां भी पदस्थापित रहे वहां उन्होंने अनूठा पहचान बनाई। उनकी कार्यशैली अनुकरणीय है श्री अहसन ने हमें अच्छी यादें दी है। इसे वे अपने दिल में हमेशा संजोकर रखेंगे अपने लघु सेवाकाल में सिर्फ कानून का पालन किया कभी किसी दबाव में नहीं आए वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो गलत होता देख चुप नहीं रह सकते। वहीं वह किसी निरीह की मदद के लिए किसी भी हद तक जाने का माद्दा रखते हैं श्री सिंह ने उन्हें सहज और सहृदय इंसान की संज्ञा देते हुए कहा कि रूल रेगुलेशन पर उनकी पकड़ का कायल पूरी प्रशासनिक बिरादरी है उन्होंने कहा कि सेवा में स्थानांतरण की तारीख तो उसी दिन तय हो जाती है जब हम पदस्थापित होकर आते हैं श्री सिंह ने अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि वे जहां भी रहें स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें और उन्नति उनका कदम चूमे पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि आरिफ अहसन न सिर्फ उनके बल्कि पूरी प्रशासनिक बिरादरी के लिए आदर्श हैं उन्होंने उनके साथ अपने नजदीकी संबंधों को याद किया कहा देश विदेश की जानकारी और किसी भी विषय पर श्री अहसन की गहरी पकड़ उनसे बात करने को उकसाती रहती है उन्हें हमेशा मदद को तैयार रहने वाला अधिकारी बताते हुए कहा कि बेहतर मार्गदर्शन और समन्वय से जिला में गुड गवर्नेंस का उदाहरण पेश किया। उन्हें उनकी नई पारी की अशेष शुभकामना दी एसडीएम अभय कुमार तिवारी प्रकाश रजक मो. शफीक शशि शंकर स्वतंत्र कुमार सुमन आर. के. दीपक कपिलदेव तिवारी पूनम कुमारी रीता कुमारी राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी प्रभात रंजन श्रीनिवास विक्रांत शंकर सिंह एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह राकेश कुमार समेत अधिकांश अधिकारियों एवं सरकारी कर्मियों ने विदाई समारोह में हिस्सा लिया और स्थानांतरित डीडीसी आरिफ अहसन की सेवाओं की जमकर तारीफ की मौके पर सबों ने उन्हें कभी शारिरिक तथा मानसिक थकान महसूस नहीं करने वाले पदाधिकारी की उपमा से विभूषित किया डीटीओ कुमार अनुज ने मनोरंजक अंदाज में कार्यक्रम का संचालन किया जबकि जिला संवाददाता डॉ. निरंजन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन कर समारोह समाप्ति की घोषणा की कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने लजीज व्यंजन का जमकर लुफ्त उठाया विदाई समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *