सबसे प्रदूषित शहर झरिया है, पर यहां कोई पॉल्यूशन मीटर नहीं: डॉ मनोज सिंह

0 Comments

तीन संस्थाओं ने मिलकर किया प्रदर्शन
धनबाद।झरिया।असलम।अंसारी | ग्रीन लाइफ झरिया, किसान विकास ट्रस्ट एवं अमृत जीवन जन कल्याण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में जेलगोरा के टाटा स्टेडियम में लगे प्रदूषण मापक यन्त्र के समक्ष वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन किया गया । बैनर पर लिखा था-कौन बताए हवा कितनी प्रदूषित है ? धनबाद प्रदूषण मुक्त कब तक ?
ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मंनोज सिंह ने कहा कि देश के सबसे प्रदूषित शहर झरिया में कोई पॉल्यूशन मॉनिटर नहीं है. जोड़ापोखर का मॉनिटर खराब पड़ा हुआ है. कहा कि झरिया की हवा जहरीली हो गयी है. झरिया के हवा में पी एम 10 की मात्रा 311 माइक्रोग्राम से ऊपर है, जबकि सामान्यतः हवा में पी एम 10 का सामान्य मानक 54 माइक्रोग्राम होना चाहिए।
जीवन अमृत जान कल्याण ट्रस्ट की सचिव सुनीता कुमारी ने कहा कि एयर पॉल्यूशन मॉनिटर धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में लगाने की आवश्यकता है, ताकि पता चले कि कितना वायु प्रदूषण में हम जी रहे हैं.
किसान विकास ट्रस्ट के मगधेश कुमार ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनियां प्रदूषण का मुख्य कारण हैं. जिस तरह से प्रदूषण बढ़ रहा है, यह आने वाले दिनों में घातक सिद्ध होगा. नेशनल ग्रीन ट्रिव्यूनल के मनाकों का पालन किया जाए.
कार्यक्रम में अमृत जीवन के सुनीता कुमारी, किसान विकास ट्रस्ट के मगधेश कुमार, ग्रीन लाइफ के डॉ मंनोज सिंह, डॉ एस के मेहता, अखलाक अहमद, गिरिज प्रासाद, दशरथ तांती, अजीत बाउरी, अंकिता गुप्ता, फहीम अंसारी, श्रावणी देवी, सुरजीत बाउरी, पिंकी देवी,उदय बाउरी, अभिषेक गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, पप्पू कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *