कांड्रा के पिड्रा बेड़ा में स्कॉर्पियो की टक्कर से जमशेदपुर बागबेड़ा गढ़ाबासा रेलवे कॉलोनी का स्कूटी सवार युवक घायल

0 Comments

कांड्रा। संवाददाता|जी0 कुमार। सरायकेला- खरसावां जिला के टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर कांड्रा थाना अंतर्गत पिंडराबेड़ा के समीप स्कार्पियो सवार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. जिससे स्कूटी सवार गिरकर घायल हो गया. जिसे मौके से गुजर रहे कांड्रा के एन0आई0पी0एल वर्कस यूनियन के महासचिव सुमित मंडल एवं कोषाध्यक्ष भरत मंडल ने इसकी जानकारी कांड्रा थाना पुलिस को देते हुए स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को जेआरडीसीएल एंबुलेंस से जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल भिजवाया.  घायल की पहचान जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत गाढ़ाबासा रेलवे कॉलोनी निवासी अभय झा के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि घायल कांड्रा के एक निजी कंपनी में काम करता है ।
और स्कूटी से टाटा- कांड्रा मार्ग से कहीं जा रहा था. जैसे ही पिंडराबेड़ा मोड़ के समीप पहुंचा कि आगे जा रहे स्कॉर्पियो सवार ने अचानक ब्रेक मारी जिससे पीछे से आ रहे स्कूटी सवार अभय झा टकरा गया और घायल हो गया. हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान कोई भारी वाहन उधर से नहीं गुजर रहा था. फिलहाल कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *