कांड्रा।संवाददाता|विदिशा मिश्रा| गुरुवार को शाम होते ही जिला सरायकेला खरसावां के कई इलाकों में घने बादल छाए और काफी भारी मात्रा में बारिश भी हुई।
वहीं जिला सरायकेला खरसावां के कांड्रा पंचायत के अंतर्गत कांड्रा स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 पर पेड़ की एक शाखा तेज आंधी एवं तूफान के कारण टूट कर गिर गई पेड़ की शाखा प्लेटफार्म में टूटकर गिरने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
आपको बताते चलें कि पेड़ जिस जगह पर गिरी थी वहां यात्री ट्रेन के आने की प्रतीक्षा करते हैं ।वहां यात्रियों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की गई है।
गनीमत रही कि उस दौरान उस प्लेटफार्म पर यात्री नहीं थे वरना एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी और किसी की मृत्यु भी हो सकती थी।
साथ ही आपको बताते चलें कि पेड़ की शाखा बिजली के तार के ऊपर नहीं गिरी वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। यदि पेड़ बिजली के तार के ऊपर गिर जाता तो काफी बड़ा हादसा तो होता ही साथ ही इलाके में बिजली की समस्या भी उत्पन्न हो जाती।
कई दिनों के लिए बिजली गुल भी हो सकती थी जिसके कारण लोगों को इस भीषण गर्मी में बिजली की समस्या से जूझना पड़ता।
गुरुवार को तेज बारिश एवं आंधी पानी से मौसम तो काफी सुहाना हो गया और गर्मी से राहत भी मिली।
पर वही काफी बड़ी दुर्घटना होते होते भी बच गई।