बिलासपुर।छत्तीसगढ़|संवाददाता|अभिषेक शावल| बिलासपुर में एक महिला NGO की आड़ में सैक्स रैकेट चला रही थी। शुक्रवार को पुलिस ने दबिश देकर चार महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है पुलिस को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि सरकंडा के बंगालीपारा में एक महिला अपने मकान में सैक्स रैकेट चला रहा है। उसके घर में दूसरे मोहल्लों की महिलाएं और युवक आते हैं। सूचना को पुलिस ने पहले पुख्ता किया फिर शुक्रवार को योजनाबद्ध तरीके से पाइंटर बनाकर एक युवक को भेजा गया। इसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की। पुलिस वहां पहुंची, तब तीन महिलाएं मिली। वहीं एक युवक और महिला दूसरे कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। गिरफ्तार युवक के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।