बेमेतरा। छत्तीसगढ़ | संवाददाता |अभिषेक शावल| बेमेतरा में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंडरभट्ठा के खार में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है वही सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है परंतु शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया है वही जिले के एसपी धर्मेंद्र सिंह छवई भी मौके पर पहुंचकर आसपास के ग्रामीणों से पतासाज कर रहे हैं पुलिस की प्राथमिकता पहले शव की शिनाख्त करने की है शरीर में कई जगह चोट के निशान है लिहाजा हत्या की आशंका जताई जा रही है
बेमेतरा एसपी धर्मेंद्र सिंह छवई ने बताया की पंडरभट्ठा के खार में अज्ञात युवक का शव बरामद किया है जिसका पहचान अब तक नही हो पाई है आस पास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। शरीर मे चोट के निशान है जिससे हत्या की आंशका है। शव की पहचान होने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।