रायपुर। छत्तीसगढ़।(संवाददाता : अभिषेक शावल) छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौमूत्र खरीदने की घोषणा की है जिसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द इसकी कार्ययोजना तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंपा जाए । सरकार का प्लान है कि गौमूत्र को परिष्कृत कर दवाइयां बनाई जाएगी. इससे महिलाओं और ग्रामीणों की आय बढ़ेगी. हालांकि गौमूत्र कितने रुपये लीटर सरकार खरीदेगी और दवाओं के निर्माण और बिक्री तक विस्तृत कार्ययोजना क्या होगी, ये तैयार किया जा रहा है गोबर के बाद अब गौमूत्र खरीदी के सरकार के इस निर्णय के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस ने इस फैसले को किसानों और पशुपालकों के हित में बताते हुए सरकार की जमकर तारीफ की है. वहीं बीजेपी सरकार की मंशा और क्रियान्वयन को लेकर सवाल खड़े कर रही है.