नाथनगर में गोदाम से दस लाख के कपड़े की हुई थी चोरी, पुलिस ने किया चोरी कर रहे यूवको को गिरफ्तार

0 Comments

भागलपुर।शयामानंद सिह । ललमटिया थाना क्षेत्र के कुंडी टोला स्थित एक कपड़े के गोदाम में लाखों की चोरी का मामला सामने आया था ।पीड़ित व्यवसाई मनोज कुमार ने अज्ञात के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई थी उन्होंने पुलिस को बताया था कि अरुण क्रिएशन प्रोपराइटर पिंकी कुमारी के नाम से फर्म चलते हैं सोमवार की रात अपने मकान सह गोदाम को बंद करके दूसरे घर में सोने चले गए थे और मंगलवार की सुबह गोदाम खोलने पर कपड़े का बंडल बिखरा हुआ था ।जांच करने पर कपड़े के 20 बंडल गायब थे जिसकी कीमत 10 लाख रुपए बता रहे थे। उसी बाबत प्रशासन ने विशेष पहल किया और वीडियो फुटेज एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त अपराधियों में विकास कुमार, राजन कुमार, राजा कुमार और बमबम कुमार को गिरफ्तार किया है। साथ ही अमर कुमार के निशानदेही पर चुराया गया सामान भी बरामद किया गया। गिरफ्तार विकास कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान से घटना में सभी सहयोगियों का भी नाम कबूला। वहीं प्रेस वार्ता में सीटी डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि सभी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *