लोयाबाद | करकेंन्द स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉक्टर की मनमानी से मरीज परेशान। जहां स्वास्थ्य केंद्र में 9:00 बजे तक सभी डॉक्टर आ जानें चाहिए वहां 11:00 बजे तक डॉक्टर का लोग इंतजार करते रहें, इस चिलचिलाती धूप में मरीज परेशान हो रहे थे इनमें छोटे-छोटे बच्चे, गर्भवती माताएं एवं अन्य प्रकार के रोग से ग्रसित मरीज शमिल थे। और यह कोई दूसरा स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र नहीं है, यहां अन्य-अन्य बीमारी से ग्रषित लोग 8-9 किलोमीटर की दूरी के क्षेत्रों से भी आते इस परिस्थिति में डॉक्टर के 2-3 घंटों की देरी से पहुंचना मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ है। इस पर ग्रामीण एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह ने सरकार से मांग की है कि स्वास्थ्य केंद्र में लगे बायोमैट्रिक सिस्टम को जल्द से जल्द ठीक किया जाए और सरकार से दरख्वास्त की है कि इन डॉक्टरों के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए और स्वास्थ्य केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगा देने चाहिए जिससे सभी कर्मचारी समय पर ड्यूटी करने आएं जिससे आम जनता को सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ मिल सके।