कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव सम्पन्न, 77 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

0 Comments

चकाई जमुई | संवाददाता | चुन्ना कुमार दुबे | प्रखंड के चंद्रमंडीह पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य के लिए गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव सम्पन्न हो गया इस दौरान कहीं भी कोई अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं है मतदाताओं ने निर्भिक होकर मतदान में भाग लिया लगभग 77 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की सूचना है।बीडीओ दुर्गाशंकर सीओ राकेश रंजन चकाई थानाध्यक्ष राजीव तिवारी चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह समेत अन्य अधिकारी लगातार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते देखे जा रहे थे पैक्स मतदान को लेकर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी थी दोपहर तक मतदाताओं की बूथ पर भीड़ लगी रही पंचायत भवन चंद्रमंडीह में दो मतदान केंद्र बनाया गया जिसमें बायां भाग मतदान केंद्र संख्या 4 पर कुल 500 मतदाता थे जबकि दायां भाग के मतदान केंद्र संख्या 3 पर 493 इस तरह से कुल 993 मतदाता थे। इस चुनाव में कुल सात प्रत्याशियों ने अपना-अपना भाग्य आजमा रहे थे चुनाव सम्पन्न होते ही सभी का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया मतदान समाप्त होने के साथ ही लोगों की नजर मतगणना पर लग गयी है चुनाव सम्पन्न होते ही मतगणना का कार्य शुरू किया जायेगा मतगणना के लिए आठ टेबुल लगाए गए हैं। मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।गुरुवार को ही चंद्रमंडीह पैक्स की मतगणना सम्पन्न हो जाने की बात कही जा रही है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *