कांड्रा पुलिस की बड़ी सफलता, अवैध शराब बोतल जब्त, चालक भी गिरफ्त में

0 Comments

कांड्रा से जी0 कुमार/विदिशा मिश्रा की रिपोर्ट

कांड्रा |  जिला सरायकेला खरसावां के कांड्रा थाना पुलिस ने बुधवार को सफलता हासिल की है। इसकी जानकारी देते हुए कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि सूचना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को देते हुए सनहा दर्ज किया गया ।वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार जानकारी की सत्यता के लिए छापामारी दल का गठन किया गया। साथ ही थाना प्रभारी राजन कुमार ने यह भी बताया कि छापेमारी के दौरान IGNIS जिसका नंबर JH 05BZ6850 को गिद्दी बेड़ा टोल के पास रोककर नियमों का पालन करते हुए तलाशी ली गई। वही तलाशी के दौरान 375ML का imperial blue 48 बोतल, एक प्लास्टिक के झोला में 375ML का STERLING RESERVE का 22 बोतल नकली शराब और गाड़ी की पिछली सीट के ऊपर तरह-तरह के अंग्रेजी शराब के ब्रांड का खाली 15 पीस कार्टून बरामद किया। साथ ही गाड़ी के चालक अर्जुन मंडल से सभी शराब के वैध कागजात की मांग की गई लेकिन अर्जुन मंडल ने कोई भी वैध कागज प्रस्तुत नहीं किया। जिसके पश्चात उसकी विधिवत गिरफ्तारी की गई। सभी शराब को विधिवत सूचना बनाकर जप्त किया गया। जिसके पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *