कांड्रा | जी0 कुमार | गम्हरिया थाना अंतर्गत रापचा मोड़ सर्विस रोड के समीप एक ट्रक अचानक से पलट गई।
जानकारी के अनुसार यह ट्रक जमशेदपुर के किसी कंपनी से लौह अयस्क लेकर गम्हरिया होते हुए उड़ीसा जा रही थी। ट्रक चालक ने रापचा के सर्विस रोड के समीप कुछ देर आराम करने के लिए ट्रक को रोका। इसके पश्चात जैसे ही वह आगे बढ़ा वैसे ही सर्विस रोड के समीप अचानक से ट्रक का आधा हिस्सा पलट गया। आपको बताते चलें कि कुछ समय पूर्व ही सर्विस रोड में केवल और पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा था। जिसे मिट्टी से ढका नहीं गया था।
जिस कारण यह घटना घटी । चालक को यह पता ही नहीं चला कि आगे रोड है या नहीं ।और ट्रक का आधा हिस्सा पलट गया।
Categories: