कांड्रा | जी0 कुमार| आदित्यपुर -कांड्रा रोड पर टायो गेट के पास डिवाइडर से टकराकर तेज रफ्तार बाइक सवार बलरामपुर एनकेएस मैदान निवासी अरविंद सिंह के नाबालिग बेटे शिवम सिंह (16) की मौत हो गई। घटना बुधवार तड़के लगभग 3.30 बजे की है। शिवम बीती रात गम्हरिया में एक शादी समारोह में शिरकत करने गया था। वहां अपने दोस्त की बाइक से एक अन्य दोस्त को रामचन्द्रपुर छोड़ने गया था। वहां से लौटने के क्रम में वह डिवाइडर से टकरा गया। इससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हेलमेट नहीं पहनने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट लगी और खून रिसाव होने लगा। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गम्हरिया पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Categories: