पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल ने अपने उम्र से 28 साल छोटी बुलबुल साहा से रचाई शादी ,लिए सात फेरे

0 Comments

जमुई बिहार | संवाददाता | चुन्ना कुमार दुबे | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल ने खुद से 28 साल छोटी बुलबुल साहा से शादी रचा ली दोनों की पिछले दिनों सगाई हुई थी 66 वर्षीय अरुण लाल की यह दूसरी शादी है कोलकाता के एक होटल में हुए वैवाहिक समारोह में दोनों एक – दूजे के हो गए दोनों की शादी की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही हैं शादी के बाद दोनों ने मिलकर केक काटा और दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे थे बुलुबल पेशे से स्कूल शिक्षिका हैं। अरुण लाल का अपनी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है बताया जा रहा है कि उन्होंने पहली पत्नी की सहमति से दूसरी शादी की है। अरुण और बुलबुल काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं गौरतलब है कि अरुण लाल ने भारत की ओर से 16 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 729 रन बनाए थे उन्होंने 13 एक दिवसीय मैच भी खेले जिसमें 122 रन बनाए। अरुण लाल ने 1982 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और आखिरी मैच 1989 में खेला था अरुण लाल ने टेस्ट या फिर वन डे में एक भी शतक नहीं लगाया था उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 06 अर्धशतक लगाए थे और उनका बेस्ट स्कोर 93 रन रहा था। वहीं वनडे की बात करें तो अरुण लाल ने इस प्रारूप में एक अर्धशतक लगाया था और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 51 रन था।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *